जानिए किस वजह से क्रीज के बाहर होने पर आउट नहीं दिए गए लिटन दास

राजकोट/ बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। दोनों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। भारत ने दूसरी टी20 इंटरनेशनल मैच आठ विकेट से जीतकर सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर कर ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 10 नवंबर को इंदौर में खेला जाना है। दूसरी टी20 इंटरनेशनल मैच में एक बहुत ही अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। युजवेंद्र चहल की गेंद पर ऋषभ पंत ने लिटन दास को स्टंपिंग आउट किया, वो क्रीज से काफी बाहर भी थे, गेंद नोबॉल भी नहीं थी, फिर भी थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया।


दरअसल क्रिकेट के नियम के मुताबिक विकेटकीपर स्टंप के सामने अपने हाथ लाकर स्टंपिंग नहीं कर सकता है। लेकिन पंत ने लिटन दास को स्टंपिंग करते समय यही बड़ी गलती कर दी। इस वजह से थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया। रिप्ले में हालांकि साफ था कि चहल ने लीगल डिलीवरी की थी और लिटन दास क्रीज से भी काफी बाहर थे, लेकिन पंत की बचकानी गलती के चक्कर में भारत को ये विकेट नहीं मिला।


ये वाकया छठे ओवर की तीसरी गेंद पर हुआ था। लिटन दास ने 21 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली और आखिर में वो रनआउट हुए। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। 20 ओवर में बांग्लादेश ने 6 विकेट पर 153 रन बनाए, जवाब में भारत ने 15.4 ओवर में 154 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 43 गेंद पर 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और मैन ऑफ द मैच भी चुने गए।