नई दिल्ली/ टीवी की दुनिया में 90 दिन का चेक पे सिस्टम होता है। शायद हम में से ये बात कम ही लोग जानते हों। लेकिन टीवी इंडस्ट्री एक ऐसी दुनिया है जहां एक्टर्स को काम करने के बाद 90 दिन के अंदर पेमेंट चेक से होती है। टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो पेमेंट न मिलने की वजह से सुर्खियों में आए हैं।
इस बार टीना दत्ता का नाम इस लिस्ट में शामिल हुआ है। दरअसल, 'उतरन' स्टार टीना दत्ता को एक प्रोड्यूसर ने वादा किया था कि वे उनकी मेहनत यानी 30 लाख का चेक उन्हें जल्द ही दे देंगे लेकिन ये वादा पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा है।
हाल ही में टीना दत्ता का एक शो बंद हो गया जिसकी पेमेंट 30 लाख होनी थी लेकिन एक नामी प्रोड्यूसर ने उन्हें ये पेमेंट देने से इंकार कर दिया। जिसका खुलासा टीना ने सोशल मीडिया पर किया। टीना ने कहा कि मैं उदास हूं और एक बड़ी परेशानी में फंस चुकी हूं। मैं उस प्रोड्यूसर का नाम नहीं लेना चाहती लेकिन उन्होंने मुझे मेरे 30 लाख रुपये देने से इंकार कर दिए हैं। जिस शो में मैं काम करती थी वह ऑफ एयर हो चुका है। एड और स्पॉन्सर न मिलने के कारणवश ऐसा हुआ जिसमें मेरी कोई गलती नहीं। शो को नुकसान हुआ लेकिन अब मुझे भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
टीना ने प्रोड्यूसर के खिलाफ सिने और टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सीआईएनटीएए) में कंप्लेंट फाइल की है। देखना ये है कि एसोसिएशन इस पर क्या कार्रवाई करता है।