तेजगति से आ रहीं कारों में टक्कर, 4 महीने के बच्चे सहित 6 की माैत, 6 गंभीर

इंदौर. रालामंडल के पास मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मृतकों में चार महीने का बच्चा भी शामिल है। दर्दनाक सड़क हादसे में दो तेजगति आपस में टकरा गई, जिससे दोनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद सभी लोग कार में बुरी तरह फंस गए। राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे 108 ने सभी को एमवाय अस्पताल पहुंचाया।


हादसा रालामंडल के पास सुबह करीब 5 बजे हुआ। इंदौर और महाराष्ट्र पासिंग कार एमपी 09 सीडी 2251 और एमएच 03 एडब्ल्यू 4121। तेज गति से महू और इंदौर की ओर आ रही थीं। रालामंडल के पास इन कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों कारों में सवार लोग बुरी तरह से फंस गए। मौके से गुजर रहे लोगों ने भीषण हादसा देख तत्काल पुलिस और 108 को सूचना दी। कार में फंसे लोगों को राहगीरों ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकालने की कोशिश की। इसी दौरान मौके पर पहुंची 108 ने लोगों की मदद से सभी 6 घायलों को बाहर निकाला और एमवाय अस्पताल पहुंचाया। 


परिजन राजीव रंजन ने बताया कि समर पार्क महू निवासी आर्मी ऑफिसर जयप्रकाश झा परिवार के साथ अपनी कार से अपने गांव वैशाली बिहार जा रहे थे। बीच रास्ते में प्रोग्राम कैंसिल होने से वापस महू लौट रहे थे। प्रत्यदर्शियों के अनुसार महू की ओर जा रही कार का रालामंडल के पास टायर पंचर हो गया, जिससे कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही स्विफ्ट कार से टकरा गई। हादसे में जय प्रकाश, उनके पिता, मां, चार महीने का बच्चा, झा के सहायक रोशन और गौरव की मौत हो गई। आरो पिता जयप्रकाश (4 माह), 30 वर्षीय जयप्रकाश पिता नूनू झा (आर्मी ऑफिसर), नूनू झा (65), सुमित्रा झा (60) , रोशन और गौरव (असिस्टेंटड) निवासी महू। सुरुचि पति जयप्रकाश (22), रुचि पिता राजेश (19), अर्जुन पिता शिवदीन (42) सभी निवासी समर पार्क महू, अरशद पिता ताज मोहम्मद (28) निवासी इस्लामपुरा गोंडा, अनवर पिता रमजान (19) निवासी यूवी, धनीराम पिता दसई (35) निवासी यादव नगर मुंबई।