नई दिल्ली/ 'हाउसफुल 4' अब अपनी रिलीज से महज कुछ दिनों की दूरी पर है। वही, फिल्म के दिलचस्प ट्रेलर, करैक्टर पोस्टर और गानों के साथ मनोरंजन करने के बाद, अब निर्माताओं ने फ़िल्म का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है।
हाल ही में रिलीज हुए फ़िल्म के गीत 'शैतान का साला' में अक्षय कुमार के किरदार 'बाला' ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है और अब इस नए प्रोमो में भी 'बाला' का ही बोलबाला है जो अपनी उटपटांग हरकतों से आपकों हँसी से लोटपोट कर देगा।
फिल्म के निर्माता अब तक तीन गाने रिलीज कर चुके हैं और सभी गाने सोशल मीडिया पर हिट रहे हैं, विशेष रूप से दूसरा गीत 'शैतान का साला' #BalaChallenge के साथ इंटरनेट की दुनियां में तहलका मचा रहा है।
'हाउसफुल 4' आपको भ्रमित करने के लिए जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है जो आपको हँसी से लोटपोट करते हुए 2019 की चमक के साथ 1419 की भव्यता से रूबरू करवाएगी। कॉमेडी से भरपूर इस फ़िल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा जैसे सितारों की दोहरी भूमिका देखने मिलेगी।