पहले के छठ पूजा के ये गाने आज भी किए जा रहे हैं पसंद, यहां सुनें छठ के ये गीत

पटना | दर्शन देहू न अपार हे दीनानाथ.मरबो रे सुगवा धनुष सेकांचही बांस के बहंगिया.महिमा बा अगम अपार हे छठ मइया.उगऽ हे सूरजदेव अरघ के बेरिया.छठ महापर्व को लेकर ये पारंपरिक गीत गूंजने लगे हैं। दो दिन बाद चार दिवसीय छठ अनुष्ठान शुरू हो जाएगा। छठ व्रती इन छठ गीतों को गाते हुए ही गंगा घाटों पर अर्घ्य देने जाएंगे।


छठ गीतों का पहला एलबम साठ के दशक में निकला था। एचएमवी के इस रिकॉर्ड में आवाज दिया था प्रसिद्ध लोक गायिका स्व.विंध्यवासिनी देवी ने। इसके बाद कुमुद अखौरी का एलबम आया। पर अस्सी के दशक में शारदा सिन्हा के छठ गीतों का एलबम हाथों हाथ लिया गया। फिर तो उनके सारे एलबम सुपरहिट रहे। फिर नब्बे के दशक में अनुराधा पौड़वाल व लोकगायक स्व.अजीत अकेला, बेला सुलेखा के गाए छठ गीतों की भी खूब मांग रही।


छठ महापर्व के पारंपरिक गीत ' उगऽ हे सूरजदेव अरघ के बेरिया. ' दर्शन देहू न अपार हे दीनानाथ. ' केलवा जे फरेले घवद से वोह पर सुगा मड़राए ' . मारबउ रे सुगवा धनुष से ' कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाए, ' होख न सुरुज देव सहइया बहंगी घाट पहुंचाए ' .पटना के घाट पर हमहूं अरधिया देबई हे छठी मइया ' .बाबा कांचे-कांचे बंसवा कटाई दीह फरा फराई दीह ' पटना के घटवा पर बाजे बजनमा


 उगऽ हे सूरजदेव.पारंपरिक छठ गीत आज भी सुपरहिट ' दर्जनों अलबम निकल रहे पर पुराने की मांग आज भी पसंद किए जा रहे हैं। शारदा सिन्हा के गीतों की अधिक मांग : शारदा सिन्हा के साथ ही अनुराधा पौड़वाल,भरत शर्मा और देवी के गाए छठ के पारंपरिक गीत हॉटकेक की तरह आज भी बिक रहे हैं। देवी के छठ गीतों के कई एलबम. कोसी के दीयना, बहंगी छूट जाई, गायकों पवन सिंह, रीतेश पांडेय, राकेश मिश्रा, कल्लू व अनू दूबे आदि के छठ गीतों के अलबम युवाओं की पसंद बन रहे हैं। सीडी दुकानदार बॉबीराज ने बताया कि राकेश मिश्रा का अइहए ए छठी मइया,अंकुश राजा का चली छठी घाटेरीतेश पांडेय.दीपक दिलदार का करब बात छठी मइया के और अंजली भारद्वाज का गीत छठी माई के. .अजीत आनंद का सइयां चलीं छठ घाटे और सरिता सरगम का बहंगी लचकत जाएको लोग पसंद कर रहे हैं। फिल्मी गीतों की पैरोडी करके निकले छठ गीतों के अलबमों को श्रोता नहीं मिल पा रहे हैं।