खंडवा. यदि आप सुपरफास्ट ट्रेन में बाहर का भोजन ऑर्डर कर खा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि खंडवा जंक्शन के पास तीन पुलिया नाले किनारे अवैध वेंडर्स भोजन बनाकर ट्रेनों में सप्लाई कर रहे हैं। किसी को शक न हो इसलिए आईआरसीटीसी की टी-शर्ट पहनकर भोजन के पैकेट बेच रहे हैं। यह सब होता है आरपीएफ और जीआरपी के जवानों के सामने।
भास्कर ने इसका स्टिंग किया। जब इन वेंडरों से पूछा गया कि यहअ खाना किसके लिए बन रहा है तो उन्होंने सामने खड़ी पुष्पक एक्सप्रेस की ओर इशारा किया। वेडरों के पास न तो आईआरसीटीसी का लाइसेंस था न ही कोई आईडेंटी दिखी। जवानों के सामने ही स्टील के डिब्बों में सब्जी, चाय और बोरियों में रोटी भरकर वेंडर तीन पुलिया के चोर रास्ते से प्लेटफार्म की ओर चढ़े। जवानों के सामने ही अवैध वेंडर ट्रेनों में चढ़कर खंडवा से इटारसी व भुसावल तक निम्न गुणवत्ता का भोजन यात्रियों को बेच रहे थे।
शराब दुकान के बाहर नाले में काट रहे सब्जी और सलाद
तीन पुलिया शराब दुकान के बाहर नाले पर सब्जी काटी जा रही थी। तपेले में मिर्ची, हल्दी व अन्य मसाले के साथ आलू डाल सब्जी बनाई। चाय व सब्जी लेकर अवैध वेंडर ट्रेन में घुसा और आवाज लगाकर बेची।
इटारसी से भुसावल के बीच 24 घंटे 800 अवैध वेंडर ट्रेनों में चलते हैं। खराब भोजन, कोल्डड्रिंक्स व मारपीट की शिकायतें मिलने पर एक-दो रोज काम बंद होने के बाद दोबारा शुरू हो जाता है।
मामले को जब रेल मंडल भुसावल के सीनियर डीसीएम आरके शर्मा को बताया गया तो उन्होंने वेंडरों के वीडियो फुटेज मांगे और तत्काल कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कमर्शियल इंस्पेक्टर एनके शर्मा को पूरे मामले से अवगत कराया। सीनियर डीसीएम ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि अब आगे से ऐसा नहीं होगा हम कार्रवाई करेंगे।
सीएजी की रिपोर्ट... ट्रेनों का खाना इंसानों के खाने लायक ही नहीं
कंट्रोल एंड ऑडिटर जनरल (सीएजी) अपनी रिपोर्ट में भारतीय ट्रेनों में सप्लाई किए जाने वाले खाने की क्वालिटी पर तीखी टिप्पणी कर चुका है। गत वर्ष सीएजी ने कहा था कि ट्रेनों में जो खाना परोसा जा रहा है वह खाने लायक नहीं है।
हेल्पलाइन... खाने की क्वालिटी की शिकायत टोल फ्री नंबर पर करें
खाने की क्वालिटी को लेकर कोई शिकायत है तो आप रेलवे के टोल फ्री नंबर 1800111321 पर शिकायत दर्ज करा सकते है। आईआरसीटीसी के ट्विटर हैंडल @IRCTCofficial पर भी शिकायत ट्वीट कर सकते हैं।