खंडवा. किराना व्यापारी की आंखों में मिर्च पावडर डालकर लूटने वाली गैंग के मुख्य आरोपी शिवा पिता सीताराम बंजारा (23) निवासी भगवानपुरा को धनगांव थाना पुलिस ने साढ़े तीन माह बाद भुसावल से गिरफ्तार कर लिया। वारदात के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस ने उस पर दस हजार रुपए का इनाम रखा था। आरोपी शिवा फरारी के दौरान भुसावल, जलगांव व बुरहानपुर तक ट्रेनों में जेबकटी, लूट व चोरी की वारदात कर रहा था।
धनगांव पुलिस ने ट्रेनों व भुसावल में आरोपी पकड़ने के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया था। इस दौरान गुरुवार सुबह उसे भुसावल रेलवे स्टेशन क्षेत्र से गिरफ्तार कर उसके गांव भगवानपुरा लाया गया। जहां से एक देशी कट्टा व फालिया सहित 33 हजार रुपए जब्त किए गए।
एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने गुरुवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा किया। एसपी सिंह ने बताया आरोपी शिवा और उसके साथियों ने 15 जून 19 की रात 10.30 बजे सनावद के किराना व्यवसायी विनिश पिता मदनलाल जैन (42) कोर्ट के पास सनावद के वाहन को बाइक अड़ाकर रोक लिया था। आरोपियों ने विनिश व उनके ड्राइवर मनीष व हेल्पर धमेंद्र के साथ मारपीट कर उनकी आंखों में मिर्च डालकर धारदार फालिया से हमला कर घायल कर दिया। विनिश जैन के पास बैग रखा हुआ था। जिसमें बाजार की वसूली के 4.50 लाख रु. रखे हुए थे, जो कि आरोपी लूटकर ले गए।
धनगांव पुलिस ने आरोपी शिवा के साथी अनुज विश्नोई, रोहित उर्फ मिच्छू पिता सुखदेव उर्फ भूरा कोली, प्रदीप उर्फ भैय्यू पिता सरदार उर्फ भूपेंद्र भील दोनों निवासी संजय नगर, चेतन पिता खलिया नाथ निवासी सूरजकुंड को 12 अगस्त 19 को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 70100 रुपए व एक बाइक, मोबाइल, धारदार फालिया जब्त किया था। आरोपी जेल में है। वारदात के बाद से मुख्य आरोपी शिवा बंजारा फरार चल रहा था। आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम रखा था। 3 अक्टूबर की सुबह धनगांव थाना टीआई केएस रावत को मुखबिर ने जानकारी दी कि आरोपी भगवानपुरा आया हुआ है। जानकारी मिलते ही धनगांव पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और उसके पास से 33 हजार रुपए, 1 देशी कट्टा, 1 फालिया जब्त किया गया।
भुसावल में है महिला पार्टनर
ट्रेन में चलने वाले वेंडरों के मुताबिक आरोपी शिवा की महिला पार्टनर भुसावल में है। खंडवा, हरदा व आसपास वारदात करने के बाद आरोपी भुसावल जाकर छिपता है। शिवा की गैंग के पांच लोगों ने मिलकर साढ़े चार लाख रुपए लूटे थे। जिनमें से शिवा से 33 हजार रुपए व पूर्व में पकड़े गए चार आरोपियों से 70100 रुपए जब्त हुए। बाकी के रुपए का आरोपी हिसाब नहीं बता पाए।
ट्रेनों में अवैध सामग्री बेचते हुए बना ली मिर्ची गैंग
आरोपी शिवा बंजारा भुसावल से खंडवा के बीच ट्रेनों में अवैध खाद्य सामग्री बेचने का काम करता है। उसने अपने चार-पांच साथियों के साथ गैंग बना ली। किसी भी राहगीर या ट्रेन के यात्रियों को लूटते समय शिवा और और उसके साथ मारपीट के साथ ही आंखों में मिर्च डाल देते है। जीआरपी खंडवा व भुसावल में आरोपी के खिलाफ कई संगीन मामलों के प्रकरण दर्ज है। भुसावल जीआरपी को भी आरोपी की तलाश है। आरोपी शिवा ने हरदा जिले के एक थाना प्रभारी पर चाकू से हमला कर दिया था।
अंतरराज्यीय अपराधी है शिवा
एसपी डॉ. शिव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा व इटारसी के रेलवे पुलिस थानों में भी चोरी, लूट व जेबकटी के केस दर्ज है। सनावद के व्यापारी को लूटने के बाद आरोपी भुसावल को ही ठिकाना बना लिया था। फरारी के दौरान आरोपी ने ट्रेन के वेंडरों के साथ भी लूट की वारदात की है। रंगदारी से ट्रेनों में वेंडर से रुपए छीन लेता था। हरदा में पुलिस अधिकारी पर हमला कर दिया था।