कैंसर पीड़ित पत्नी से तलाक लेने पर अड़ा पति, पत्नी बोली- उनके साथ बिताने हैं आखिरी पल

भोपाल। शादी के बाद पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है, लेकिन एक मामले में जब पत्नी को ब्लड कैंसर हुआ तो पति ने साथ देने के बजाय तलाक के लिए आवेदन लगा दिया। पत्नी तलाक नहीं देना चाहती है। पत्नी ने कहा कि मैंने अपने जीवन का अनमोल समय पति के साथ बिताया और हर सुख-दुख में साथ निभाया। अब जिंदगी के आखिरी पल भी पति के साथ ही बिताना चाहती हूं। बीमारी के अंतिम स्टेज से गुजर रही हूं, ऐसे में तलाकशुदा का ठप्पा नहीं लगाना चाहती हूं।


मामले में पति तलाक देने की जिद पर अड़ा है। एक कंपनी में एचआर पति ने कुटुंब न्यायालय में पत्नी से तलाक लेने का केस लगाया है। मामला अयोध्या बायपास स्थित एक परिवार का है। 2015 में पति को पता चला कि पत्नी को ब्लड कैंसर है तो उसने एक-दो साल तक इलाज कराया, लेकिन फिर बीमारी बढ़ती गई तो उसे मायके भेज दिया। महिला करीब तीन साल से मायके में अपने 12 साल के बेटे के साथ रह रही है। उसका इलाज का खर्च और बच्चे की पढ़ाई का खर्च भी उसके मायके वाले ही उठा रहे हैं। जब दोनों पक्षों की काउंसिलिंग की गई तो पति अपनी बीमार पत्नी को किसी भी हाल में रखने को तैयार नहीं है। वह तलाक लेकर दूसरी शादी करना चाहता है।


मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने काउंसिलिंग करने के आदेश दिए। दोनों पक्षों को फिर से काउंसिलिंग के लिए बुलाया है। काउंसलर का कहना है कि पति सिर्फ इसलिए तलाक चाहता है, क्योंकि बीमारी के कारण पत्नी उसे दांपत्य सुख नहीं दे पा रही है। तलाक लेकर वह दूसरी शादी करना चाहता है।


पति ने बताया कि उनकी शादी को 15 साल हो गए। पत्नी भी एक कंपनी में एचआर थी, तब मेरे घर वालों को थोड़ा भी मान-सम्मान नहीं देती थी। 2015 में जब बीमारी का पता चला तो उसने नौकरी छोड़ दी। पति ने कहा कि वह पत्नी को भरण-पोषण दे देगा, बच्चे को अपने साथ भी रखेगा, लेकिन साथ नहीं रख सकता। उसकी भी अपनी जिंदगी है और अब वह जिंदगी में आगे बढ़ना चाहता है।


पत्नी का कहना है कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं। चार साल से मायके में रहकर अपना इलाज करा रही हूं। पति तीन साल से अकेले ही रह रहे हैं, मेरा कोई भी हस्तक्षेप नहीं है। मुझे तलाकशुदा होकर मरना मंजूर नहीं है। मैं तो इनकी जिंदगी से अभी भी दूर हूं, लेकिन फिर भी मुझे तलाक देना चाहते हैं। मैंने अपने जीवन के आखिरी पल पति के साथ बिताना चाहती हूं।