पिपरिया। ग्राम खापरखेड़ा निवासी किसान छोटेलाल उर्फ नवल किशोर के खेत में लगी धान की फसल को इल्लियों ने बर्बाद कर दिया है। किसान का कहना है यह इल्लियां दिन में नजर नहीं आती और रात में एकाएक बड़ी संख्या में आकर देखते ही देखते पौधे को पूरी तरह से बर्बाद कर देती हैं। किसान ने अधिकारियों को आवेदन देकर सहायता मांगी है।
किसान छोटेलाल का कहना है कि उसने लगभग 17 एकड़ रकबा में धान की फसल लगाई थी। फसल बहुत अच्छी थी और उसमें अच्छी पैदावार की संभावना बन गई थी। पिछले दिनों किसान ने पाया कि खेत में लहलहा रही धान की फसल एकाएक टूटकर नीचे गिरने लगी है और उसकी बालियां सूखने लगी हैं। किसान के द्वारा काफी प्रयास किए जाने पर भी इस बीमारी का कोई कारण समझ में नहीं आया। आसपास के किसानों से चर्चा करने पर किसानों ने रात में खेत का निरीक्षण करने की सलाह दी।
छोटे लाल ने बताया कि उसने रात में जाकर जब खेत में लगी फसल को देखा तो वह यह देखकर हैरान रह गए कि धान के खेतों से बेशुमार इल्लियां लगी हुई हैं और वे तेजी से धान को नुकसान पहुंचा रही हैं। छोटेलाल के अनुसार खेत में लगी धान की 80 प्रतिशत फसल बर्बाद हो चुकी है। उन्होंने इस बारे में कृषि विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत भी की है। अधिकारियों ने कहा है कि कीट के प्रभाव से हुए नुकसान का शासकीय मापदंड में कोई भी शासकीय सुविधा उपलब्ध नहीं है। फिर भी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को भेजकर जांच करवा ली जाएगी।
इल्लियां चट कर रही धान की फसल, 80% हुई बर्बाद