होशंगाबाद/ यहां शुक्रवार को एक तेज रफ्तार स्कूल बस पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में 22 छात्र जख्मी हो गए। इनमें 5 की हालत गंभीर है। बस में 35 छात्र सवार थे। हादसा शुक्रवार सुबह 8.30 बजे बाबई के सांगाखेड़ा तिराहे के नजदीक हुआ। होशंगाबाद कैंपियन स्कूल की यह बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार बस पहले पेड़ से टकराई फिर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार 22 स्कूली बच्चे हादसे में चोटिल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है।
बस हादसे पर दुख जताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, "होशंगाबाद के बाबई में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार मिला, जिसमें पांच मासूम बच्चे घायल हो गए। प्रशासन से आग्रह करता हूं कि उनके इलाज की उचित व्यवस्था करें।"