गंजे लुक में छाए आयुष्मान बोले 'Don’t Be Shy'

नई दिल्ली/  बॉलीवुड आयुष्मान खुराना (Ayushman khurana) की आने वाली फिल्म 'बाला (bala)' का पहला गाना 'Don't Be Shy' रिलीज़ हो गया है। गाना काफी मजेदार है। 3 मिनट के गाने में आयुष्मान गंजे और विग में नजर आ रहे है। वहीं एक्ट्रेस यामी गौतम और भूमि पाडेकर भी नजर आ रही है। गाने में रैपर बादशाह काफी जंच रहे है। बता दें गाने को आवाज बादशाह, शाल्मली खोलगडे, गुरदीप मेहँदी एंड सचिन -जिगर ने दी है। गाने के लिरिक्स मेल्लो D और बादशाह ने लिखे है।


बता दें, कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द–गिर्द घूमती है, जिसके कम उम्र मे ही बाल झड़ने लगते हैं। गंजेपन की वजह से आयुष्मान से कोई लड़की शादी नहीं करती है। फिल्म बाला 7 नवम्बर 2019 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक कर रहें हैं तो वहीं दिनेश विजान फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है।