गायों को रौंदने वाले ट्रक में भीड़ ने आग लगाई

विदिशा. विदिशा में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ट्रक के रौंदने से छह गायों की मौत से गुस्साए लोगों द्वारा ट्रक को आग लगाने के मामले में पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही जांच भी शुरू कर दी है।


एसपी सिटी भरत भूषण शर्मा ने शनिवार को बताया कि इस मामले में 50 स्थानीय लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि शुक्रवार की रात एक ट्रक की टक्कर से गायों की मौत हो गयी थी, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश था।


गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में लगा दी थी आग 
शुक्रवार को छह गायों को सड़क में रौंद देने से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया था। बाद में सागर-भोपाल मार्ग पर चक्काजाम भी किया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ कर चक्काजाम खुलवाया। हालांकि इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा था।


ये थी घटना


सागर से भोपाल की ओर जाने वाले एक ट्रक ने विदिशा हाइवे पर बैठी गायों को कुचल दिया, जिसमें छह गायों की मौत हो चुकी है, कई गायें घायल हो गई। हिंदूवादी संगठनों को जब गायों के मरने की जानकारी हुई तो वह घटनास्थल विदिशा-सागर हाइवे बायपास पर पहुंचे और हंगामा कर दिया, उन्होंने ट्रक को आग लगा दी और हाइवे पर चक्काजाम कर दिया।


घटना की जानकारी लगते ही भारी पुलिस अमला एसडीएम प्रवीण प्रजापति टी.आई. तहसीलदार आशुतोष शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस को गुस्साए लोगों पर लाठीचार्ज करना पड़ा और अभी भी तनाव और आक्रोश बरकरार है।