नई दिल्ली/ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के होने वाले अध्यक्ष सौरव गांगुली के सम्मान में बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) 25 अक्टूबर को एक डिनर ऑर्गेनाइज करेगा। इस डिनर में टीम इंडिया के कुछ दिग्गज चेहरे नजर आ सकते हैं। जिनमें मोहम्मद अजरुद्दीन, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह और हरभजन सिंह के नाम मुख्य हैं।
इस बारे में जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि भारत के पूर्व कप्तान और हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह और हरभजन सिंह इस डिनर में शामिल हो सकते हैं। गांगुली का बोर्ड का अगला अध्यक्ष बनना तय है। वो 23 अक्टूबर को मुंबई में होने वाली बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में आधिकारिक रूप से इस पद को संभालेंगे।
उनकी टीम के पूर्व साथी दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को कहा है कि वह गांगुली को नए रोल में उसी तरह देखने की उम्मीद कर रहे हैं जिस तरह वह अपना खेल खेला करते थे। सचिन ने कहा, 'उन्होंने जिस तरह से क्रिकेट खेली है, जिस तरह से उन्होंने बाहर जाकर देश की सेवा की है, उसे देखते हुए मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि वो इसी तरह बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए काम करेंगे, उसी जुनून और जज्बे, एकाग्रता के साथ।' सचिन और गांगुली को वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे सफल सलामी जोड़ि़यों में गिना जाता है।