नई दिल्ली/ भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच रांची स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का घरेलू मैदान है। एम एस ने क्रिकेट के हर प्रारूप में टीम इंडिया को कामयाबी दिलाई है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी टीम इंडिया को बुलंदियों तक पहुंचाया और टेस्ट की नंबर एक टीम बनाया। टेस्ट क्रिकेट में भी कप्तान के तौर पर माही काफी सफल रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट में माही के नाम एक जबरदस्त रिकॉर्ड दर्ज है। एम एस धौनी ने एक कप्तान के तौर पर किसी भी टेस्ट मैच के एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने ये कमाल 2013 में चेन्नई के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था।
इस टेस्ट मैच के एक दिन में उन्होंने 206 रन बनाए थे। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। कोहली ने कप्तान के रूप में टेस्ट क्रिकेट के एक दिन में 191 रन बनाए थे। चेन्नई में हुए इस टेस्ट मैच में धोनी ने टेस्ट करियर की सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी और 224 रन बनाए थे। ये धौनी का टेस्ट क्रिकेट में एकमात्र दोहरा शतक भी है।
एम एस धौनी के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए थे और छह शतक उनके नाम पर है। वहीं उन्होंने टेस्ट में 256 कैच और 38 स्टंप भी किए हैं। धौनी ने कप्तान के तौर पर 60 मैचों में कप्तानी की थी और कुल 27 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की थी। वहीं कप्तान विराट कोहली इस मामले में भी उनसे आगे हैं।