डिंडौरी, शहडोल, अनूपपुर में बारिश, मंडला में छाए रहे बादल

जबलपुर। शुक्रवार को मौसम में अचानक परिवर्तन देखने को मिला। सुबह से ही डिंडौरी जिले में आसमान में घने काले बादल छा गए। सुबह से ही हवा का दौर भी चला और दोपहर लगभग दो बजे के बाद मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया। तेज बारिश दोपहर साढ़े तीन बजे तक होती रही।


उसके बाद भी कुछ समय के लिए रिमझिम बारिश का दौर चला। तेज बारिश से नगर में जगह-जगह जलभराव हो गया। लगभग एक इंच से अधिक बारिश जिला मुख्यालय में ही हुई है। तेज बारिश बजाग, करंजिया, गोरखपुर, गाड़ासरई, समनापुर सहित अन्य क्षेत्रों में भी हुई। यह बारिश धान की फसल के लिए लाभदायक बताई जा रही है। बारिश होने से ठंडक और बढ़ने के आसार हैं। दिनभर ठंडी हवाएं भी चलती रहीं। समनापुर में साप्ताहिक बाजार में भी बारिश के कारण खलल पड़ा।


जिले में सुबह कोहरा छाया रहा और बादल भी छाए रहे, दोपहर को बारिश शुरू हुई जो कभी तेज तो कभी धीमी होती रही। शाम ढलने तक बादलों का जमावड़ा आसमान में रहा जिससे अंधेरा जैसी स्थिति बन गई। शहडोल में करीब ढाई बजे हल्की बारिश शुरू हो गई। मौसम में ठंडक घुल गई और शहर की सड़कें गीली हो गईं। मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट में भी दिनभर बादल छाए रहे।