भदभदा फिर ओवरफ्लो, बारिश का एक और दौर

भाेपाल / माैसम वैज्ञानिकाें का कहना है कि अरब सागर में एक अाैर चक्रवाती तूफान बन रहा है। शहर के माैसम में उतार- चढ़ाव का सिलसिला जारी है। यह अभी अवदाब यानी डिप्रेशन की स्थिति में है। 48 घंटे बाद यह साइक्लाेन में बदल जाएगा। इसके बाद यदि इसका मूवमेंट महाराष्ट्र की तरफ हुअा ताे 3 नवंबर के बाद भाेपाल सहित प्रदेश के ज्यादातर इलाकाें में बादल छाने के साथ बारिश हाे सकती है। इधर बुधवार काे शहर में दिन अाैर रात के तापमान में इजाफा हुअा।


दिन में धूप चटकी, लेकिन देर शाम शहर के कई हिस्साें में बूंदाबांदी हुई। भदभदा डैम एक बार फिर ओवरफ्लो हो गया। दिन का तापमान 30.7 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार काे दर्ज अधिकतम तापमान 29.3 के मुकाबले इसमें 1.4 डिग्री की बढ़ाेतरी हुई।  शाम सात बजे के बाद हाेशंगाबाद राेड, मिसराेद, एमपी नगर, अरेरा हिल्स, जेल राेड, रवींद्र भवन, कमला पार्क, नदीम राेड, भेल टाउनशिप, काेलार सहित नए व पुराने शहर के कई हिस्साें में बारिश हुई। 


1.  अरब सागर में तापमान ज्यादा 
मौसम विज्ञानी एके शुक्ला ने बताया कि अरब सागर में तापमान ज्यादा है एवं विंड शेयरिंग कम है। इसका मतलब यह है कि निचले स्तर से लेकर ऊपरी स्तर तक हवा की रफ्तार में बदलाव कम हाे रहा है। इसे ही विंड शेयरिंग कहते हैं। इसके कारण हवा में नमी ज्यादा मिल रही है। कम ऊंचाई से अधिक ऊंचाई तक हवा में नमी का मिश्रण हाे रहा है। यही स्थिति साइक्लाेन बनने में सहायक हाेती है। 


2. अाईअाेडी पाॅजिटिव है ...


जब अरब सागर का तापमान ज्यादा हाे ताे इंडियन ओशिन डाइपाेल यानी भारतीय समुद्रीय द्विध्रुवीय (अाईअाेडी) पाॅजिटिव हाेता है। ऐसी स्थिति में वहां ज्यादा चक्रवाती तूफान बनते हैं। इन दिनों एेसा ही हाे रहा है।


कैचमेंट में हुई बारिश से बड़ा तालाब फिर भरा


दाे- तीन दिन से हाे रही बारिश का असर बड़े तालाब के लेवल पर भी पड़ा है। यह फिर फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट पर पहुंच गया। 10 दिन पहले ही इसका जलस्तर फुल टैंक लेवल से घटना शुरू हुअा था। तीन दिन में यह 1666.75 फीट हुअा, फिर 25 अक्टूबर काे इसका लेवल 0.5 फीट अाैर घटकर 1666.70 फीट पहुंचा था। दाे दिन पहले इसके कैचमेंट एरिया में रात में हुई तीन इंच बारिश के बाद मंगलवार रात से इसका लेवल बढ़ना शुरू हुअा अाैर बुधवार काे यह फुल टैंक पर पहुंच गया। बुधवार रात काे बड़े तालाब का पानी भदभदा के गेट से अाेवरफ्लाे हाे रहा था। अधिकारियाें के मुताबिक यदि बारिश का एेसा ही सिलसिला जारी रहा ताे एक-दाे दिन में भदभदा के गेट खाेलने की नाैबत अा सकती है।