विराट कोहली के पिता की मौत का जिक्र सुनकर इमोशनल हुईं अनुष्का, पकड़ लिया था पति का हाथ

नई दिल्ली/ हाल ही में नई दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम पर रख दिया है। इस इवेंट में कई क्रिकेटर्स के साथ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी साथ पहुंचे। इवेंट के दौरान एक घटना का भी जिक्र हुआ।


इवेंट में बताया गया कि विराट के पिता के देहांत के बाद अरुण जेटली, विराट के घर पहुंचे थे। उस वक्त विराट अंडर 19 टीम में थे और उन्हें एक मैच खेलना था और विराट ने उस वक्त देश के लिए खेलना जरूरी समझा। जब अरुण जेटली को इस बारे में पता चला था तो उन्होंने विराट की तारीफ करते हुए कहा था कि विराट अपना बड़ा नाम करेंगे और क्रिकेट के इतिहास में उनसे बड़ा कोई नहीं होगा। बस इसी बात को सुनकर अनुष्का भी इमोशनल हो गई थीं और उन्होंने इस दौरान विराट का हाथ पकड़ लिया।


इसी इवेंट के दौरान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि अनुष्का और विराट ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है और फिर अनुष्का, विराट के हाथ पर किस करती हैं। इसके बाद दोनों कुछ बोलते हैं और हंसने लगते हैं। 


बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही विराट ने अनुष्का के साथ अपनी पहली मुलाकात को लेकर बात की थी। विराट ने अमेरिकी टेलीविजन स्पोर्ट्स रिपोर्ट्स, ग्रैहम बेनसिंगर को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जब वो अनुष्का से पहली बार मिले थे तब वो बहुत नर्वस थे।