सीजन आज खत्म, लेकिन मान नहीं रहा मानसून, अभी एक हफ्ते और चलेगा रिमझिम बरसात का दौर

भाेपाल . साेमवार को सितंबर का आखिरी दिन है लेकिन मानसून है कि मानने को तैयार नहीं। रविवार को भी दिन में बादल..धूप...हवा और शाम को बारिश...यही पैटर्न रहा मौसम का। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हफ्तेभर अभी माैसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। यानी दिन में भले ही धूप निकल जाए, लेकिन शाम के वक्त रिमझिम का दौर जारी रहने के आसार हैं।


ज्यादा बारिश के कारण नमी भी ज्यादा है, इसलिए दाेपहर में धूप निकलेगी ताे हीटिंग के कारण शाम काे लाेकल सिस्टम डेवलप हाेगा अाैर गरज- चमक के साथ बारिश हाेगी। वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि माैसम विभाग के तय मापदंडाें के मुताबिक  1 जून से 30 सितंबर तक मानसून सीजन माना जाता है। 30 सितंबर सुबह 8.30 बजे के बाद हाेने वाली बारिश अक्टूबर माह के खाते यानी पाेस्ट मानसून सीजन में दर्ज की जाएगी।


तापमान में 1.4 डिग्री का इजाफा...लेकिन 0.4 मिमी बारिश भी हुई : माैसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि शाम 5.30 बजे तक 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिन का तापमान 29.7 डिग्री दर्ज किया गया। इसमें 1.4 डिग्री इजाफा हुअा। रात का तापमान 22.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसमें ज्यादा अंतर नहीं अाया।


रिकॉर्ड्स की बारिश



  •  175.56 सेमी बारिश सीजन में...माैसम केंद्र में उपलब्ध रिकाॅर्ड के अनुसार सबसे ज्यादा। इससे पहले 2006 में 168.64 सेमी और 2016 में 146.41 सेमी बारिश हुई।

  •  58 साल में सितंबर में तीसरी बार 50 सेमी से ज्यादा बारिश, (इस बार 51.95 सेमी)। 1996 व 1961 में 50 सेमी से ज्यादा बारिश हुई थी। 

  •  50 साल में पहली बार सितंबर में दिनाें के लिहाज से सबसे ज्यादा बारिश हुई। इस बार 29 में से 26 दिन बारिश हुई। भाेपाल के क्लाईमैटिक फीचर्स के मुताबिक सितंबर में 13 दिन रैनी डेज माने जाते हैं। 

  •  72 साल बाद इस बार 9 सितंबर को 24 घंटे की सबसे ज्यादा 5.75 इंच बारिश। 1947 में 2 सितंबर काे 24 घंटे में 9.18 इंच बारिश हुई थी। 

  •  पिछले लगातार चार साल में सितंबर के 120 दिन में 46.64 सेमी बारिश हुई थी। इस बार सितंबर के 29 दिन में ही इससे ज्यादा 51.95 सेमी पानी बरस गया।