नए और पुराने टैरिफ के घालमेल से रुपय 300 तक ज्यादा भरना पड़ रहा बिजली बिल

भाेपाल . नए और पुराने टैरिफ के घालमेल के कारण लोगों को 27 से लेकर 300 रुपए तक ज्यादा बिजली बिल चुकाना पड़ रहा है। दरअसल,  नेहरूनगर के रहवासी अरविंद भूषण श्रीवास्तव काे मिले सितंबर के बिल में वर्तमान देयक राशि 1,667 रुपए थी, वे जब बिल का भुगतान करने काेटरा जाेन दफ्तर पहुंचे ताे वहां तैनात कर्मचारी ने उनसे 1,694 रुपए जमा करने काे कहा। इसमें 27 रुपए का अंतर देख श्रीवास्तव ने उस कर्मचारी से वजह पूछी ताे उन्हें बताया कि इस बार बिल नए व पुराने टैरिफ से जनरेट हुए हैं। इस कारण राशि में अंतर अाया। बिलाें की राशि का यह अंतर एक दाे नहीं बल्कि सैकड़ाें उपभाेक्ताअाें काे मिले बिलाें में अाया है।



 बिजली कंपनी के साउथ डिवीजन के डीजीएम समीर शर्मा ने बताया कि विद्युत नियामक अायाेग द्वारा माैजूदा वित्तीय वर्ष के लिए तय किया गया नया टैरिफ 17 सितंबर से लागू हुअा है।  इससे पहले की तारीख तक जाे बिल बने वे पुराने टैरिफ से बन चुके थे। इसके बाद उपभाेक्ताअाें द्वारा की गई बिजली खपत पर नया टैरिफ लागू हुअा अाैर जाे बिल बने उनमें उतनी यूनिट की राशि का अंतर अाया। यह उपभाेक्ता की वास्तविक खपत का बिल हाेगा, इसलिए यह राशि रिफंडेबल नहीं हाेगी।


इस वजह से बिल में अंतर  : श्रीवास्तव काे मिले बिल में वर्तमान रीडिंग 52,555 अाैर पूर्व रीडिंग 52,309 यूनिट दर्शाई गई है। इस तरह उन्हें 246 यूनिट का बिल दिया गया था। इसमें से 242 यूनिट का बिल पुराने अाैर करीब 4 यूनिट का नए टैरिफ के आधार पर बनाया गया। इस वजह से उनके बिल में 27 रुपए का अंतर अाया। अाॅनलाइन जमा नहीं हुआ बिल सर्वर डाउन रहने से शनिवार काे कई उपभाेक्ता अाॅनलाइन बिजली बिलाें का पेमेंट नहीं कर सके।