नई दिल्ली/ गणेश चतुर्थी के आखिरी दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मुंबई के लालबाग गणेश पंडाल गणपति बप्पा (Ganapti Bappa) का आशीर्वाद लेने पहुंचीं। इस दौरान दीपिका भारतीय लिबास में सजी-धजी नजर आईं। खूबसूरत गोल्डन कलर की साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थी। लेकिन पंडाल में दीपिका का ऐसे जाना उनके लिए भारी पड़ गया। क्योंकि इस दौरान दीपिका को काफी भीड़ का सामना करना पड़ा।
लालबाग गणेश पंडाल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दीपिका की एक झलक पाने के लिए यहां फैंस की भीड़ भी जमा हो गई। ऐसे में एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड को दीपिका को वहां से निकालने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दीपिका खुद को बचाते हुए गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचीं। दीपिका ने यहां गणपति बप्पा के चरणों में पूजा की और मत्था भी टेका जिसके बाद उन्होंने मंडल के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।