एलन बॉर्डर के बाद ऐसा करने वाले इकलौते ऑस्ट्रेलियाई हैं स्टीव स्मिथ

मैनचेस्टर/ ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में डबल सेंचुरी जड़ने के साथ ही कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। एशेज की बात करें तो इस पारी के बाद स्मिथ के नाम एक खास उपलब्धि जुड़ गई है। स्मिथ महज दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिसने इंग्लैंड में लगातार दो एशेज सीरीज में 500+ रन बना लिए हैं। स्मिथ से पहले ऐसा एलन बॉर्डर ने ही किया था।


30 साल के स्मिथ ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में 122 रन बनाते ही ये उपलब्धि हासिल कर ली। स्मिथ 211 रन बनाकर आउट हुए। पहले दो मैचों स्मिथ 378 रन बना चुके थे, जिसमें दो सेंचुरी और एक हाफसेंचुरी शामिल थी। 2015 एशेज भी इंग्लैंड में खेला गया था और तब स्मिथ ने 508 रन बनाए थे। मौजूदा सीरीज में वो अपने चौथे टेस्ट में ही 500 का आंकड़ा पार कर चुके हैं। 1981 और 1985 एशेज सीरीज में बॉर्डर ने 500+ रन बनाए थे। इससे पहले स्मिथ सेंचुरी जड़ते ही गैरी सोबर्स और स्टीव वॉ से भी खास मामले में आगे निकल गए।


इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी जड़ने के मामले में स्मिथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्होंने स्टीव वॉ और गैरी सोबर्स को इस मामले में पीछे छोड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ ये स्मिथ की 11वीं सेंचुरी थी। इस मामले में सर डॉन ब्रैडमैन फिलहाल टॉप पर हैं, जिनके खाते में 19 सेंचुरी हैं। ये स्मिथ के करियर की 26वीं टेस्ट सेंचुरी है। स्मिथ मौजूदा एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में चोट के चलते नहीं खेल सके थे और अब उन्होंने शानदार वापसी की है। इस एशेज सीरीज के साथ स्मिथ ने एक साल के बैन के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में स्मिथ ने सेंचुरी ठोकी थी, जबकि लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 92 रन बनाए थे। इसी पारी के दौरान स्मिथ जोफ्रा आर्चर की बाउंसर गेंद से चोटिल हो गए थे और दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर सके थे।