छतरपुर। जिला अस्पताल का स्टाफ हमेशा मरीजों को लेकर विवादों में रहता है। यहां पर मरीजों को सही समय पर इलाज न मिलने और स्टाफ द्वारा अभद्रता करने के मामले सामने आते थे। पर इस बार प्रसूता वार्ड की दाई और सफाई कर्मी एक मरीज के परिजनों ने जबरन रुपए मांगने का मामला सामने आया है। घटना कैमरे में कैद हो गई है। शिकायत के बाद अस्पताल प्रबंधन में दाई को वार्ड से हटा दिया है।
जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ जिले में पलेरा कस्बे के मोहन जोशी की पत्नी पूजा जोशी को छतरपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 18 अगस्त को नोर्मल प्रसव नहीं होने पर देर रात ड्यूटी डॉ. भावना त्रिपाठी ने महिला का ऑपरेशन कर प्रसव कराया। इसके बाद मरीज को अस्पताल की दाई चंदा यादव और सफाई कर्मी ने ले जाकर वार्ड में पलंग दिलाते हुए भर्ती कराया। थोड़ी देर बाद दाई चंदा यादव एक सफाई कर्मी के साथ पहुंची और 500 रुपए की मांग करने लगी। महिला को इस प्रसव से लड़की होने पर वे 100 रुपए देने लगे। परिजनों द्वारा 100 रुपए देने पर अस्पताल की दाई और मरीज के परिजनों के बीच विवाद शुरू हो गया।
जब 100 रुपए में वार्ड की दाई चंदा नहीं मानी तो परिजनों ने 200 रुपए दिए। इसके बाद भी यह महिला कर्मचारी नहीं मानी तो मरीज के परिजनों ने 300 रुपए देते हुए मामले को निपटा दिया। इसके बाद दाई ने एक हाथ से रुपए लेकर लहराते हुए कहा कि स्टाफ में 5 लोगों में रुपए बांटना है, वह अकेले थोड़े ही रुपए रख लूंगी। 31 अगस्त की शाम अस्पताल से मरीज को छुट्टी मिलने के बाद यह वीडियो परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन को दिखाया।
सोमवार को मरीज के पिता ने की शिकायत: मवार की सुबह छतरपुर निवासी महिला का पिता जिला अस्पताल पहुंचा और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन से पूरे मामले की लिखित शिकायत की। वीडियो के साथ लिखित शिकायत मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने वार्ड की दाई को प्रसूता वार्ड से हटाते हुए ट्रोमा वार्ड में ड्यूटी लगा दी। इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने एक टीम बनाते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी है।