मुंबई, एएनआइ। Mumbai Rain: मायानगरी मुंबई में हालांकि अभी बारिश बंद है लेकिन बुधवार को हुई बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को काफी असुविधा हो रही है। मौसम विभाग ने मुंबई में अगले 24 घंटों में शहर और उपनगरों के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जतायी है और शाम तक हाइटाइड का भी अनुमान लगाया जा रह है । गौरतलब है कि बुधवार से मुंबई में लगातार बारिश हो रही है।
बुधवार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक यहां 100 मिलीमीटर बरिश हो चुकी थी। पालघर के नालासोपारा रेलवे स्टेशन पर अत्याधिक जलभराव के कारण रेल सेवा पूरी तरह से ठप हो गयी है। मुंबई के लगभग सभी हिस्सों में जल स्तर बढ़ गया है। यात्री विमान सेवा में देरी की वजह से लोगों को बारिश में एयरपोर्ट के बाहर रात गुजारनी पड़ी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार तीन ट्रेनें, सूरत-मुंबई सेंट्रल, मुंबई सेंट्रल-सूरत, और बांद्रा टी-वीएपीआई नालसोपारा में भारी बारिश और जल-जमाव के कारण रद्द कर दी गई हैं।