भारत ने पाकिस्तान का प्रस्ताव माना, कुलभूषण जाधव से मिलेंगे भारतीय अधिकारी

नई दिल्ली, भारत ने पाकिस्तान के उस ऑफर को स्वीकार कर लिया है जिसमें उन्होंने पाक जेल में बंद भारतीय नागारिक व पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव कराने की बात कही थी। हालांकि, भारत ने बिना किसी शर्त के राजनयिक मदद मिलने की बात कही थी। पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा था कि 49 वर्षीय जाधव को वियना संधि, अंतराष्ट्रीय अदालत के फैसले और पाक कानून के तहत सोमवार को राजनयिक पहुंच मुहैया कराई जाएगी। इससे पहले पाक सरकार ने पिछले महीने जाधव को सशर्त पहुंच मुहैया कराने का फैसला किया था।


क्या है वियना संधि
आजाद और संप्रभु देशों के बीच आपसी राजनयिक संबंधों को लेकर सबसे पहले 1961 में वियना सम्मेलन हुआ। इसके तहत एक ऐसी अंतरराष्ट्रीय संधि का प्रावधान किया गया, जिसमें राजनियकों को विशेष अधिकार दिए गए। इसके आधार पर ही राजनियकों की सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय कानूनों का प्रावधान किया गया है।