उज्जैन. प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। बारिश से भादौ में पहली बार शिप्रा लबालब हुई है। रामघाट स्थित कई मंदिर डूब गए हैं। चिंतामन जवासिया में मंगलवार को तेज बारिश के बाद उफने नाले में एक युवक बह गया, बमुश्किल तैरकर उसने अपनी जान बचाई, वहीं उसकी बाइक को किनारे पर खड़े युवाओं ने पकड़ा।
शिप्रा के उफान पर आने से छोटी पुलिया पर तीन फीट तक पानी पहुंच गया। पीएचई के अनुसार गऊघाट पर 20 फीट पानी आ गया था। जीवाजी वेधशाला के अनुसार चौबीस घंटे में शहर में औसत 50 मिमी बारिश हुई है जबकि अब तक वर्षा का आंकड़ा 847.3 मिमी तक पहुंच गया है। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात से शुरू हुआ बारिश का दौर मंगलवार सुबह तेज बारिश में बदल गया। दोपहर में भी तेज बारिश से शहर तरबतर हो गया।
चंबल में पांचवीं बार आई बाढ़
नागदा में कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश से चंबल नदी सीजन में पांचवीं बार उफान पर आ गई। बीती रात जलस्तर बढ़कर मंदिर की छत से बहने लगा। ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा के लिए हाेमगार्ड जवानों की ड्यूटी लगा दी है। इस सीजन में अब तक 57.14 इंच दर्ज की जा चुकी है। इधर, अधिक बारिश की स्थिति को लेकर एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को अलर्ट पर रख दिया है।
अगले दो-तीन दिन और बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने पूर्वानुमान लगाया है कि बंगाल की खाड़ी से सक्रिय होकर आगे आ रहे एक और सिस्टम की वजह से अगले दो-तीन दिनों में भी बारिश होने के आसार हैं। चौबीस घंटे में जिले के अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना है।