सनी देओल के सामने करण वाही ने उनके बेटे से किया ऐसा सवाल कि नर्वस हो गए Karan Deol

नई दिल्ली/ बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol)  के बेटे और एक्टर धर्मेंद (Dharmendra) के पोते करण देओल (Karan Deol) इन दिनों अपनी फिल्म 'पल पल दिल के पास' को लेकर चर्चें में हैं। करण देओल की यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।  फिल्म का निर्देशन खुद करण के पिता सनी देओल कर रहे हैं और प्रोडक्शन की जिम्मेदारी करण के दादा धर्मेंद्र के कंधों पर है।


बता दें कि 'पल पल दिल के पास' से करण बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म के उनके अपोजिट एक्ट्रेस सहर बांबा नजर आने वाली हैं। आपकी जानकारी के लिए येभी बता दें कि सहर बांबा की भी यह पहली फिल्म है और जिसके प्रमोशन को लेकर सभी स्टार कास्ट काफी बिजी है। इसी बीच फिल्म के प्रमोशन के लिए इससे जुड़े सभी स्टार कास्ट टीवी के रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस सीजन 7' के सेट पर पहुंचे। जहां उन्होंने शो की जज करीना कपूर और शो के होस्ट करण वाही के संग जमकर मस्ती करते हुए नजर आए। इस शो की एक प्रोमो वीडियो सामने आई है जिसमें करण, पापा सनी देयोल के सामने अपने पहले प्यार के बारें में खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं।