नई दिल्ली, जेएनएन। बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया है। यह खिताब जीतने वाली वह पहली भारतीय बन गई हैं। उन्होंने स्विट्जरलैंड में बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2019 के फाइनल में नोजोमी ओकुहारा को हराकर यह कीर्तिमान रचा। सिंधु की इस जीत को लेकर पूरा देश खुशी मना रहा है और हर कोई सिंधु को बधाई दे रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड हस्तियों तक हर कोई सिंधु की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दे रहा है और इस ऐतिहासिक जीत के सहारे भारत का नाम ऊंचा करने के लिए शुक्रिया अदा कर रहा है।
बॉलीवुड ने भी देश की बेटी के इस कीर्तिमान को काफी सराहा। इसी क्रम में शाहरुख खान, अनुपम खेर, अनुष्का शर्मा, करण जौहर, सुनील शेट्टी, तापसी पन्नू, अर्जुन कपूर जैसी कई हस्तियों ने पीवी सिंधु को बधाई दी और उनका शुक्रिया अदा किया। पीवी सिंधु की जीत के बाद शाहरुख खान ने लिखा, 'बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर पी.वी. सिंधु को बधाई। अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन कर हमें कर दिया।'