कश्मीर भारत का आंतरिक मामला, पाकिस्तान न करे हस्तक्षेप: राहुल

नई दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दो टूक कहा कि वह कई मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार से असहमत हैं, लेकिन यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान या कोई दूसरा देश इसमें दखल नहीं दे सकता।


राहुल गांधी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पड़ोसी देश जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़का रहा है और आतंकवाद समर्थक के तौर पर दुनिया भर में जाना जाता है। गांधी ने ट्वीट किया, "मैं कई मुद्दों पर सरकार से असहमत हूं। लेकिन यह बिल्कुल स्पष्ट करना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और पाकिस्तान या किसी अन्य देश के लिए इसमें दखल देने की कोई गुंजाइश नहीं है।"


उन्होंने कहा, ''जम्मू-कश्मीर में हिंसा है और यह पाकिस्तान द्वारा भड़काने और समर्थन देने की वजह से है। पाकिस्तान आतंकवाद के समर्थक के रूप में पूरी दुनिया में जाना जाता है।'' गांधी ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब वह पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर के मामले को लेकर सरकार पर हमले कर रहे थे। उनका आरोप रहा है कि अनुच्छेद 370 के कई प्रावधान हटाने और राज्य के दो केंद्रशासित प्रदेश में बांटने का कदम असंवैधानिक तरीके से उठाया गया है।


पिछले दिनों गांधी विपक्ष के कई नेताओं के साथ कश्मीर जा रहे थे, हालांकि उन्हें श्रीनगर हवाई अड्डे पर ही रोक दिया गया था और दिल्ली वापस भेज दिया गया था।


मोदी ने ट्रंप से कहा कश्मीर पर मध्यस्थता की गुंजाइश नहीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से स्पष्ट शब्दों में कह दिया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर समेत सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं और इनमें किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं हो सकती। 


पीएम मोदी ने जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन के इतर ट्रंप के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा , “ भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं और हम इनके लिए दुनिया के किसी भी देश को कष्ट नहीं देते हैं। मुझे विश्वास है कि भारत और पाकिस्तान जो 1947 से पहले एक ही थे , मिलकर सभी मुद्दों पर चचार् भी कर सकते हैं और उनका समाधान भी कर सकते हैंं। ”


कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश कर चुके ट्रंप ने मोदी की बात से सहमति जतायी। उन्होंने कहा , “ हमने कल रात कश्मीर के बारे में बात की। प्रधानमंत्री का मानना है कि यह मुद्दा उनके नियंत्रण में है। वे पाकिस्तान के साथ बात करते हैं और मुझे भरोसा है कि वे कुछ बहुत अच्छा करेंगे। ”  


मोदी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दे हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान जब चुनाव जीते थे तो उन्होंने बधाई देने के लिए उन्हें टेलीफोन किया था और कहा था कि पाकिस्तान और भारत दोनों को गरीबी, अशिक्षा और बीमारी से लड़ना है। दोनों देश मिलकर गरीबी और असुविधाओं के खिलाफ लड़ें तथा दोनों के आवाम की भलाई के लिए मिलकर काम करें।