INDvsWI: अर्धशतक जड़ने के बाद मयंक अग्रवाल ने पिच को लेकर कही ये बात

किंग्सटन/  सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अर्धशतक लगाने के बाद कहा कि उनकी टीम मुकाबले में बेहतरीन स्थिति में है। भारतीय टीम ने अग्रवाल के 55 और विराट कोहली के 76 रनों की बदौलत दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं।


मयंक अग्रवाल ने कहा, “मुझे लगा कि पहले सत्र में गेंद में मूवमेंट थी। केमर रोच और जेसन होल्डर ने शानदार गेंदबाजी की। बल्लेबाजी आसान नहीं थी, पिच में बहुत नमी थी और गेंद हरकत भी कर रही थी। मुझे लगता है कि होल्डर सही जगहों पर गेंदबाजी कर रहे हैं, वह आपको एक इंच भी जगह नहीं दे रहे हैं। वह आपको रन बनाने के लिए कोई खराब गेंद नहीं देते।”


उन्होंने कहा, “इसलिए दबाव हमेशा बना रहता है, भले ही आप डिफेंड करते रहें। पहले स्पेल में उन्होंने छह-सात ओवर डाले जिसमें से तीन या चार मेडन रहे, इसलिए एक बल्लेबाज के रूप में आप जानते हैं कि आप अधिक रन नहीं बना सकते। हम बेहतरीन स्थिति में हैं। ऐसी पिच पर केवल पांच विकेट गंवाना हमारी तरफ से अच्छा प्रयास था।”


बता दें कि भारत की तरफ से जहां कप्तान विराट कोहली ने 76 और मयंक अग्रवाल ने 55 रन बनाए।वहीं विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने तीन विकेट लेकर यह सुनिश्चित किया कि भारत पहले ही दिन बड़ा स्कोर न करे। मयंक और कोहली दोनों के विकेट होल्डर ने लिए। एक तरह से पहला दिन दोनों टीमों के लिए मिला जुला रहा। स्टम्प्स तक हनुमा विहारी 42 और ऋषभ पंत 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। 


हनुमा विहारी ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर अभी तक 62 रन जोड़ लिए हैं। विहारी ने अभी तक 80 गेंदों का सामना कर आठ चौके मारे हैं जबकि पंत अभी तक 64 गेंद खेल चुके हैं और दो चौकों के अलावा एक छक्का मार चुके हैं।