इंडीज के खिलाफ ठोका शतक तो पोंटिंग के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे कोहली

वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटिगा में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर पाए. विराट कोहली पहली पारी में महज 9 रन बना कर आउट हो गए.


लेकिन दूसरा पारी में विराट कोहली एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं. कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. 


कोहली अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में शतक जड़ देते हैं, तो वह बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में पोंटिंग के 19 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.


कोहली ने बतौर कप्तान 18 टेस्ट शतक जड़े हैं. अगर वह एक शतक और लगा देते हैं तो कप्तान के तौर पर शतक लगाने के मामले में पोंटिंग (19 शतक) की बराबरी कर लेंगे.


बतौर कप्तान सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम है. उन्होंने कप्तान के तौर पर 109 टेस्ट मैचों में कुल 25 शतक जड़े हैं. ग्रीम स्मिथ ने इनमें से 56 टेस्ट मैचों में 17 शतक विदेशी धरती पर लगाए हैं. कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 25 शतक हैं, जिसमें 6 दोहरे शतक शामिल हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 51 शतक सचिन तेंदुलकर के नाम हैं.