जमैका/ भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच आज से सबीना पार्क में खेला जाना है। दूसरे टेस्ट मैच से पहले टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रोहित शर्मा को लेकर अहम बात कही। इसके अलावा रहाणे ने बताया कि पहले टेस्ट मैच में जड़ी गई सेंचुरी उनके लिए काफी खास थी।
रहाणे के बल्ले से दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी निकली, रहाणे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 81 और दूसरी पारी में 102 रनों का योगदान दिया। रहाणे ने इस सेंचुरी को लेकर कहा, 'ये सेंचुरी मेरे लिए सच में बहुत खास थी। मुझे पता है कि दो साल बाद सेंचुरी बनाने में क्या कुछ करना पड़ता है। मैं हमेशा इस बारे में सोचता हूं कि आप एक मैच या एक प्रैक्टिस सेशन से क्या सीख सकते हैं। मैं किसी सेंचुरी या माइलस्टोन के बारे में नहीं सोच रहा था।'